राहत अंसारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशो पर नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी की रोकथाम व धरपकड के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामपुर के निकट पर कार्यवाही करते हुऐ शराब तस्करी की सूचना मिलने पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त मनोज एवम संतराम को 60 पव्वे अंग्रेजी शराब व 08 बोटल अंग्रेजी शराब के साथ मुखबिर की सूचना पर लालढांग थाना श्यामपुर से गिरफ्तार किया।
आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गई है।पकड़े गए आरोपी मनोज पुत्र रणजीत सिंह निवासी लालढांग थाना श्यामपुर, संतराम पुत्र स्व0 प्रकाश सिंह निवासी लाडा थाना श्यामपुर के है।
मनोज के कब्जे से 50 पव्वे 8 PM अंग्रेजी शराब ,आरोपी संतराम 08 बोतल blender, 10 पव्वे बरामद कियेे। पुलिस टीम मे कास्टेबल कृष्ण कुमार,
कास्टेबल सिद्धार्थ कुमार मौजूद रहे।