तनवीर
लक्सर बाजार से चोरी हुई बस को लक्सर पुलिस ने चन्द घंटों में किया बरामद
हरिद्वार :-यशवन्त निवासी लक्सर द्वारा थाना लक्सर पर अपनी खुद की महिन्द्रा टूरिस्टर बस 15 सीटर को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दर्ज कराई । पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम व कुशल सुरागरसी पतारसी से चन्द घंटों में ही आरोपी को चोरी की बस के साथ बरामद कर लिया।
पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
2-का0 गंगा सिह
3-का0 ध्वजबीर सिह