राहत अंसारी
हरिद्वार, 5 जनवरी। निरंतर समाज सेवा के अभियान में जुटी संस्था श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने शंकर आश्रम के समीप प्याऊ लगाकर जनता को समर्पित किया। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि शंकर आश्रम मार्ग पर पानी की आवश्यकता राहगीरों को होती है। लोगों की सेवा के लिए ही मार्ग पर प्याऊ लगाया गया है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
शंकर आश्रम चौक पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग वाहनों के इंतजार में खड़े रहते हैं। रूड़की निवासी पवन गोयल द्वारा उनके भाई की स्मृति में संस्था की प्रेरणा से निर्मित प्याऊ लोगों की सेवा में समर्पित किया गया है। वैश्य समाज के लोग राष्ट्र हित में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। पवन गोयल, विनीत अग्रवाल ने कहा कि निस्वार्थ सेवा से ही श्री वैश्य बंधु समाज को ख्याति प्राप्त हो रही है।
समय-समय पर संगठित होकर जनसमस्याओं के निराकरण में योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज हित में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। पानी पिलाने जैसी सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। प्याऊ का सभी को फायदा मिलेगा। यात्रीयों के अलावा स्थानीय लोगों को भी सुविधा प्राप्त होगी। पराग गुप्ता व संदीप गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज संगठित होकर धर्मनगरी के विकास में अपना योगदान दे रहा है। मूलभूत सुविधाएं लोगों को प्राप्त हो सकें। इसी उद्देश्य के चलते प्याऊ लगाया गया है। पवन गोयल का निर्णय अवश्य ही समाज हित में कारगर सिद्ध होगा।
मुकुल गोयल व जयभगवान गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समस्याओं का समाधान हो सके। मिलजुल कर ही प्रयास किए जाएं तो धर्मनगरी में आने वाले यात्री श्रद्धालुओं में सेवा का संदेश पहुंच सके। इस अवसर पर महावीर मित्तल, आशु गुप्ता, आशीष गुप्ता, विपुल गोयल, रविन्द्र गुप्ता, माध्विक मित्तल, शशी अग्रवाल, रीतु तायल, मुदित तायल, मुकुल गोयल, डा.अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


