व्यापारियों को बांटे मास्क व साबुन

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 20 मई। चंद्राचार्य चैक व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के व्यापारियों को साबुन व मास्क वितरित किए। इस दौरान कोरोना वायरस के प्रति व्यापारियों को जागरूक करते हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि जागरूकता व सतर्कता से ही लाईलाज कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। सरकार व चिकित्सकों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को अपने परिवार को बचाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैलताा है। इसलिए एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बना कर रखें।

मास्क पहनकर ही घर से निकलें तथा हाथों को बार बार धोयें। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी कोरोना से बचाव के लिए सभी सुरक्षात्मक उपायों किए जाने चाहिए। दुकान पर आने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। कर्मचारियों को भी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने के लिए प्ररित करें। उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए सभी कदम उठा रही है।

संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गयी हैं। इसके बावजूद सभी को इस महामारी के प्रति स्वयं भी जागरूक रहना चाहिए। दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही प्रतिष्ठान खोलें। साफ सफाई का ध्यान रखते हुए एक दूसरे के पर्याप्त दूरी रखें। सजगता व जागरूकता से ही इस महामारी को हराया जा सकता है। इस दौरान दीपक अग्रवाल, सतनाम भाटिया, दीपक, शान, योगेश कुमार, मुनीष गर्ग, नितिन शर्मा, पीयूष मेहता आदि व्यापारी मौजूद रहे।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *