व्यापारी जिम्मेदार नागरिक बन कोरोना मुक्ति में दें सहयोग-नीरज सिंघल

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 20 मई। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष नीरज सिंघल ने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने प्रतिष्ठान खोलते समय विशेषकर ध्यान रखने की आवश्यकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रत्येक व्यापारी को करना होगा। दुकानों में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाएं। अपने आपको व दूसरों को भी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें। हाथों में ग्लब्स, सेनेटाइजर व मूंह पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। बार बार हाथों को धोते रहें।

सेनेटाइजर का प्रयोग दुकान की साफ सफाई में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी को कोरोना मुक्त रखने के लिए व्यापारियों व आमजन की सहभागिता जरूरी है। जागरूकता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। नीरज सिंघल ने कहा कि कोरोना संक्रमण देश विदेश में महामारी का रूप ले रहा है। लोगों को स्वयं ही जागरूक होकर इस महामारी का सामना करना होगा। केंद्र व राज्य सरकार समय समय पर गाइड लाइनें जारी कर रही हैं। नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। घरों से बाहर ना निकलें। बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ ना जुटाएं। व्यापारी एक दूसरे को मोबाइल के माध्यम से समय समय पर जागरूक करते रहें। जागरूक नागरिक ही कोरोना मुक्ति में सहयोग दे सकता है। अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने का प्रयास करें। बाजारों में विशेषकर सफाई का ध्यान अवश्य रखें। नीरज सिंघल ने नगर निगम प्रशासन से भी मांग करते हुए कहा कि बाजारों के खुलने के निर्धारित समय में दवाईयों का छिड़काव अवश्य किया जाए।

मुख्य बाजारों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जाना चाहिए। गर्मी बढ़ रही है। मच्छर मक्खी भी पनप रहे हैं। संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बनी रहती हैं। मुख्य बाजारों में दवाईयों का छिड़काव अवश्य किया जाना चाहिए। वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण रोकथाम के उपायों को लेकर शासन प्रशासन को वृहद स्तर पर जनचेतना फैलाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी स्वयं जागरूक होकर जिम्मेदार नागरिक के तौर पर कोरोना मुक्ति में अपना सहयोग प्रदान करें। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *