उत्तरी हरिद्वार में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा बिजनौर महासभा का होली मिलन कार्यक्रम

Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, 25 फरवरी। उत्तरी हरिद्वार में होली मिलन कार्यक्रम को लेकर बिजनौरवासियों ने एक बैठक का आयोजन कमल दास की कुटिया में किया जिसमें होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक मंडल का गठन किया गया। बिजनौरवासियों ने इस वर्ष बिजनौरी महासभा की शिथिलता व निष्क्रियता को देखते हुए बिजनौर के लोग द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए 21 सदस्य संयोजक मंडल का गठन किया जिसमें 8 मार्च को सायं 6 बजे से 9 बजे तक होली मिलन कार्यक्रम को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व पार्षद लखनलाल चैहान ने कहा कि हमें आपस में भाईचारा बढ़ाने के लिए समय-समय पर बिजनौरी बन्धु समाज के बैनर तले एकता का परिचय देते रहना चाहिए। हरिद्वार में निवास कर रहे बिजनौरवासियों को एकत्र करके बिजनौरी महासभा को आगे बढ़ाना चाहिए तथा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। समाजसेवी मनोज शर्मा ने कहा कि बिजनौरी महासभा के पदों पर आसीन लोगों ने केवल बिजनौरी महासभा को होली मिलन कार्यक्रम तक ही बिजनौरी महासभा को सीमित कर रखा है जबकि हमें बिजनौर के लोगों के साथ सुख दुख में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए लेकिन इस पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है केवल अपनी निजी राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं जो अब नहीं चलेगा। बिजनौरी महासभा के पूर्व महामंत्री प्रमोद गिरी ने कहा कि बिजनौरी महासभा का जो उद्देश्य था अब वह धरातल पर नहीं है जिसके लिए बिजनौर के लोगों को आगे आकर बिजनौरी महासभा को अपने हाथों में लेकर आगे बढ़ना होगा तभी बिजनौर के लोगों के हितों की सुरक्षा हो सकेगी। समाजसेवी विपिन शर्मा ने कहा कि इस बिजनौरी महासभा होली मिलन कार्यक्रम को लेकर जागरूक नहीं है जिसके चलते हम सब बिजनौरवासियों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष होली मिलन का कार्यक्रम उत्तरी हरिद्वार में धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। बैठक में एडवोकेट बेगराज सिंह, डाॅ. अशोक गिरी मनोज गिरी, संजीव गिरी सोमदत्त धीमान, राजीव गिरी, अनिकेत गिरी, रामचंद्रर सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, हरपाल धीमान, धर्मवीर चैधरी, राहुल राय, लखनलाल चैहान, तनुज महेश्वरी, बलराम गिरी कड़क, शत्रुघ्न गिरी, महेंद्र सैनी, अमर सैनी, राजीव पाराशर, मास्टर सतीश शर्मा, संदीप गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, मधुकांत गिरी, चांद गिरी, मुरारीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *