लाखों की नकदी व जेवरात सहित चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Crime
Spread the love

हरिद्वार, 25 फरवरी। ज्वालापुर पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो लाख की नकदी, जेवरात, आला नकब व चाकू बरामद हुआ है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले सहारनपुर निवासी सुनार के खिलाफ भी मुकद्मा दर्ज कर लिया है। पुलिस सुनार की तलाश में जुट गयी है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि चार माह पूर्व आर्यनगर स्थित तीन मंजिले मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर ने लाखों रूपए की नकदी, जेवरात आदि पर हाथ साफ कर दिया गया था। मकान मालिक द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी गयी थी। घटना के खुलासे तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम कालोनी थाना कुतुबशेर सहारनपुर उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दिलशाद ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना कबूल करते हुए बताया कि चुरायी गयी नकदी वह खर्च कर चुका है। जबकि चुराए गए जेवरात सहारनपुर निवासी सुनार साजिद पुत्र अब्दुल मलिक को 2 लाख में बेच दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी दिलशाद के पास से जेवरात बेचने से मिली दो लाख की नकदी व दो पैन्डेंट के अलावा आला नकब व चाकू बरामद हुआ है। चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव, एसआई सुनील रावत, राजेंद्र रावते, कांस्टेबल अमजद, मनमोहन, चंद्रभान, निर्मल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *