अमरीश
हरिद्वार, 9 मई। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति ने नगर आयुक्त से वादा पूरा करने की मांग की है। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति की नेता पूनम वाल्मीकि ने कहा कि हटाए गए 45 संविदा कर्मचारियों और स्वच्छता समिति को बहाल किए जाने को लेकर समिति के जिलाध्यक्ष सुशील वाल्मीकि द्वारा हरकी पैड़ी पर आमरण अनशन के दौरान नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया था कि आगामी बोर्ड बैठक में हटाए गए संविदा कर्मचारियों व स्वच्छता समिति को बहाल कर दिया जाएगा।
पूनम वाल्मिीकि ने कहा कि 10 मई को बोर्ड बैठक होनी है। इसलिए नगर आयुक्त को अपना वादा पूरा करना चाहिए। यदि उन्होंने वादा नहीं निभाया तो समिति कर्मचारियों के हित में आंदोलन करने को मजबूत होगी। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।


