राहत अंसारी
हरिद्वार, 26 मई। बहादराबाद थाना परिसर में शिव मंदिर की स्थापना के लिए एस.के.सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन में एस.के.सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी, अध्यक्ष सुदेश सैनी एवं थानाध्यक्ष नितेश शर्मा शामिल रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुदेश सैनी ने कहा कि भगवान शिव सबके आराध्य हैं। थाना प्रांगण में शिव मंदिर की स्थापना का अवसर मिलना संस्था के लिए सौभाग्य की बात है।
संस्थापक अमित सैनी ने कहा कि संस्था की और से लगातार सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यों की कड़ी में बहादराबाद थाना परिसर में शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि थाना प्रांगण में शिव मंदिर निर्माण की स्थापना बेहद शुभ कार्य है
। इस दौरान कोषाध्यक्ष पंकज पंत, डा.प्रवेश सैनी, डिजिटल वालंटियर राजकुमार वाधवा, समाजसेवी विश्वास सक्सेना, पंडित शुभम जोशी, थाना कर्मचारी सुनील लखेड़ा, बालकिशन सेमवाल, दिनेश प्रसाद सुयाल, हरीश चंद्र पुरोहित, रेनू इत्यादि उपस्थित रहे।