जोश और उमंग के साथ मनाएं आजादी का अमृत महोत्सव-राजीव शर्मा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 11 अगस्त। शिवालिगनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत में नगरपालिका द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में नवोदय नगर में नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि कोई भी घर बिना तिरंगे के ना रहे। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि पालिका क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता के साथ मनाना है।

नगर पालिका क्षेत्र के सभी चौराहों, तिराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं व शहीद स्मारकों की साफ सफाई करके रोशनी से जगमग किया गया है। सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। हमारा लक्ष्य हैं कि नगर पालिका क्षेत्र में एक भी मकान तिरंगा लगने से ना रह जाए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आजादी के अमृत महोत्सव को सबसे बड़े पर्व के रूप में लेकर जोश और उमंग के साथ मनाएं और राष्ट्रभक्ति का खुलकर प्रदर्शन करें।

इस अवसर वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश मिश्रा, दीपक नौटियाल, अशोक शर्मा, सुनील कौशिक, अवधेश राय, महावीर गोसाई, कैलाश भंडारी, रितु ठाकुर, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, प्रदीप चंदेल, भानु प्रताप, अनिल मिश्रा, अवधेश राघव, रघु कुमार, कुलदीप यादव, दुर्गेश यादव, कुलदीप कुमार, दीपक गुप्ता, सिम शर्मा, चंद्रशिला, दीपा जोशी, सुनीता कश्यप, नीता मिश्रा, मीणा, पूजा चंदेल, संजना तिवारी, नीलम कैंथोला, संगीता पाल, वंदना मौर्य, उषा यादव, सुनीता गौतम, पूनम यादव, मीना चैहान, पूर्णिमा, राधा रावत, इंदु देवी, विमला देवी, रजनी देवी, करण सिंह, धूम सिंह नेगी, जगदीश प्रसाद शर्मा, रविंद्र सिंह, शोभित, अतुल, विजय शर्मा, दिवाकर, देवेंद्र सिंह, विनोद सिंह, विजेंदर सिंह, अनुसूया जोशी व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *