कमल खडका
हरिद्वार, 9 जुलाई। श्रवणनाथ नगर क्षेत्र निवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मंदिर तोड़कर अवैध रूप से होटल निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र निवासी शशी, बिट्टू रामदास, गगन माटा आदि ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि श्रवणनाथ में कुछ साधु संत व भूमाफिया मिलीभगत कर मंदिर तोड़कर अवैध रूप से मंदिर निर्माण कर रहे हैं। शशी ने कहा कि अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को कुछ नेता संरक्षण दे रहे हैं।
मंदिर तोड़े जाने से हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। विरोध करने पर भूमाफिया लगातार क्षेत्र निवासियों को डराने धमकाने में लगे हुए हैं। जबकि अवैध निर्माण की शिकायत हरिद्वार विकास प्राधिकरण को कई बार की जा चुकी है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते मंदिर को कब्जा मुक्त नहीं कराय जा रहा है। शशी ने कहा कि अवैध निर्माण तत्काल बंद होना चाहिए। आश्रम होटलों के नाम पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। भूमाफिया लगातार बेशकीमती जमीनों को धोखे से कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। कब्जा करने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।