विडियो:-गंदे नाले का पानी दुकानों में घुसा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

नाले की सफाई नहीं होने पर व्यापारियों ने झेला नुकसान:-विदित शर्मा

हरिद्वार, 21 मार्च। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने नेशनल हाईवे अथाॅरिटी पर आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। विदित शर्मा ने कहा कि भूपतवाला में हाइवे चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण का कार्य कराया जार हा है। जिसके हाईवे के किनारे बने नाले को बंद कर दिया गया है। दो दिन से हो रही बरसात के चलते पानी दुकानों में घुस रहा है और दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पडा।

विदित शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में एक बड़ा नाला बहता था। जिसे मार्ग के चौड़ीकरण के कारण बंद कर दिया है। दो दिन से हो रही बरसात के कारण पानी छोटे नाले में बहने लगा और आसपास की दुकानों में घुस गया।

उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था का कहना है कि हर तीन महीने में नाले की सफाई के लिए टेंडर निकाले जाते हैं। लेकिन नाले की हालत देखकर लगता है कि काफी समय से नाले की सफाई नहीं की गयी है। गंदे नाले का पानी व्यापारियों की दुकानों में घुस गया। दुकानों में घुसे पानी के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। मार्ग चौड़ीकरण की वजह से मिट्टी पत्थर इधर-उधर फैले हुए हैं। गंदे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों एवं दुकानों पर बहने लगा । हाईवे पर भी वाहनों का जाम लगा हुआ है।

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।व्यापारियों निर्माण कर रहे विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।नाले को तोड़ दिया गया, जिसके कारण नाले का पानी सड़कों एवं दुकानों में फैल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *