विधायक और प्रधान को समस्याओं से अवगत कराया

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 1 अप्रैल। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेड़ली स्थित समय सिंह एनक्लेव निवासी महिलाओं ने विधायक रवि बहादुर और प्रधान प्रवीण चौहान को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन डालकर सड़क खोद दी गई। लेकिन कनेक्शन नहीं दिए गए। बारिश होने से खोदी गयी सड़क में कीचड़ जमा हो गया है। जिससे आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बहुत छोटी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जिसके कारण बाद में पानी का प्रेशर कम होगा और उपयुक्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं होगा। महिलाओं ने कहा कि पहले टंकी बनायी जानी चाहिए थी। इसके बाद पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदना चाहिए था। लेकिन सभी कार्य एक साथ किए जा रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक रवि बहादुर ने महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि पेयजल कनेक्शन देने के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

विधायक ने कहा कि किसी कनेक्शन के नाम पर किसी को पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधान प्रवीण चौहान और रेणुका, सोनिया, निशा, संगीता, पिंकी, रचना, पूजा तिवारी, ईशा शर्मा, रीटा, सारिका, देवांशी, माला, नेहा, पूजा, ममता तिवारी, बबली, ज्योति शर्मा आदि महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *