तनवीर
अच्छी सेवा उपलव्ध कराना ही लक्ष्य—सीपी सिंह
हरिद्वार, 21 मई। शिवालिक नगर स्थित एसएसके आॅटोटेक का उद्घाटन हरिद्वार महाप्रबंधक संजय बंसल ने किया। इस अवसर पर भेल के पूर्व महाप्रबंधक संत कुमार, पीएल कपिल, पूर्व भेल महाप्रबंधक एके चौधरी, भेल अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार, आरएल सुमन, जगपाल सिंह, जयपाल सिंह, प्रोफेसर देवेंद्र, डा.पवन कुमार, महेश प्रताप राणा, अशोक उपाध्याय, मौहम्मद खालिद जहीर, अशोक कुमार कटारिया, तीर्थपाल रवि, रणवीर सिंह, योगेंद्र कुमार, सीपी सिंह, मलखान सिंह, अरूण कुमार, मांगेराम, सुरेशचंद शर्मा, जेएल शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, इमेश कुमार कपूर, अमित चांदना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सीपी सिंह ने बताया कि एसएसके आॅटोटेक में प्रीमियम कार वाॅशिंग, डिटेलिंग पाॅलिशिंग, मैकेनिकल व नाॅन मैकेनिकल कार्य, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्राॅनिक कार्य, एसी स्पेयर, एसेसरीज आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखतें हुए अच्छी सेवा उपलव्ध करायी जायेगी ग्राहकों को इधर उधर नही दौडना पडेगा।


