धु्रव चैरिटेबल ट्रस्ट हाॅस्पिटल में किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


मरीजों को दिया जा रहा है आयुष्मान योजना का लाभ-बाबा बालक दास
हरिद्वार, 21 मई। ग्राम सजनपुर पीली श्यामपुर स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हाॅस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और मां गंगे ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अस्पताल संचालक बाबा बालक दास महाराज ने किया। शिविर में अस्पताल के चिकित्सकों ने सैकड़ो ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया। जांच व परामर्श के उपरांत मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क दी गयी।

बाबा बालक दास महाराज ने बताया कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने अस्पताल स्थापित करने निर्णय लिया। अस्तपाल की स्थापना होने के बाद आसपास के लगभग पचास गांव के लोगों को बेहद किफायती दरों पर स्तरीय इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में लागू की गयी आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा भी जा रही है। प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों की निःशुल्क जांच की जाती है।

अस्पताल में गरीबों व संतों को निःशुल्क आॅपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। अब तक 76 संतों के नेत्र व अन्य दूसरे रोगों के आॅपरेशन निःशुल्क किए जा चुके हैं। कोरोना काल में आसपास के ग्रामीणों को भोजन इत्यादि उपलब्ध कराने के साथ सरकार व प्रशासन का भी पूरा सहयोग किया गया। बाबा बालक दास महाराज ने कहा कि उनके द्वारा लंबे समय से मुख्य सड़क से अस्पताल तक सड़क निर्माण कराने की मांग की जा रही है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखा। लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पायी।

सड़क नहीं होने से मरीजों, खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए उन्होंने अब ट्रस्ट के माध्यम से सड़क बनाने का फैसला किया है। इसको लेकर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सड़क बन जाने से मरीजों को अस्पताल तक आने जाने में सुविधा होगी। इसके अलावा अस्पताल का विस्तारीकरण करते हुए अस्तपाल में बेड की संख्या बढ़ाकर सौ कर दी जाएगी। वर्तमान में अस्पताल में 49 बेड की ही सुविधा है।

साथ ही पैरामेडिकल व नर्सिंग कालेज भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उन पर अनर्गल और झूठे आरोप लगा रहे हैं। लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र भी दिया है। आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराएंगे। इस दौरान डा.संजीव तोर, संजय गुप्ता, आचार्य जीवन जोशी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *