भेल श्रमिक संगठनों ने की टाउनशिप में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हिप मेन गेट पर प्रदर्शन कर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा
हरिद्वार, 22 मई। भेल श्रमिक यूनियनों ने बाहरी असामाजिक तत्वों पर टाउनशिप का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हिप मेन गेट पर प्रदर्शन कर महाप्रबंधक मानव संसाधन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान बीएमकेपी के अध्यक्ष मुकुल राज ने कहा कि भेल टाउनशिप में काफी समय से बाहरी असामाजिक व्यक्तियों की गतिविधियां बढ़ती जा रही है। शराब के नशे में बाहरी लोग कालोनियों में तेज रफ्तार से गाड़ीयां दौड़ाते हैं। जिससे कई श्रमिक व उनके परिवारजन गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से श्रमिकों और उनके परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है। एचएमएस के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि भेल खोखा मार्केट व शॉपिंग सेंटर में भी देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे खोखा मार्केट व शॉपिंग सेंटर के आसपास रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोकने पर ऐसे लोग झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि शराब पीकर टाउनशिप में तेज गति कार दौड़ाने वाले व्यक्ति क्वाटरों की दीवार तथा तारबाड़ को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

कालोनियों में मोटरसाईकिलों पर स्टंट, बाइक व कार रेस जैसी गतिविधियों को भी बाहरी तत्व अंजाम दे रहे हैं। जिससे रोजाना दुघर्टनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को इसे गंभीरता से लेते इस पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए। सीएफएफपी एटक के अध्यक्ष नईम खान ने कहा कि रामलीला मैदान सेक्टर वन एवं सेक्टर 4 ग्राउंड के साथ भेल के अन्य ग्राउंड में बाहरी व्यक्ति खुलेआम सट्टा और जुआ खेलते हैं। यदि मना किया जाता है तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पीएसयू सेक्टर व भेल की अन्य यूनिटो की तरह हरिद्वार यूनिट की टाउनशिप में बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रबंधन को ठोस कदम उठाने चाहिए।

प्रदर्शन में रविन्द्र चैहान, रवि कश्यप, आशुतोष, अश्वनी चैहान, राजेंद्र चैहान, परमाल सिंह, अतुल राय, राजीव शर्मा, योगेंद्र राम, शंकरलाल, सुशील त्रिपाठी, राकेश मालवीय, अमित गोगना, अश्वनी चैहान, अरविंद मावी, बलवीर रावत, अजीत पाल, चंद्रमोहन, सत्येंद्र प्रताप सिंह, विकास चैधरी, राम अवतार, मोहित शर्मा, रजनीश, जागेश पाल, गौरव ओझा, सचिन चैहान, मनोज यादव आदि सहित बड़ी संख्या में यूनियन कार्यकर्ता व श्रमिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *