विडियो:-हरिद्वार में खुला डा.बत्राज होम्योपैथिक क्लीनिक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


होम्योपैथी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा पद्धति है-मदन कौशिक
विश्व 160 शहरों में मरीजों को दिया जा रहा है होम्योपैथी उपचार-मोनिका गोयल
प्रभावी, प्रमाणित एवं सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है होम्योपैथी-डा.नेहा

हरिद्वार, 22 मई। माॅडल कालोनी में खुले डा.बत्राज होम्योपैथी क्लीनिक का उद्घाटन विधायक मदन कौशिक ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक मदन कौशिक ने कहा कि होम्योपैथी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा पद्धति है। भारत में भी 10 से अधिक लोग होम्यापैथी का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में डा.बत्राज होम्योपैथी क्लीनिक खुलने से मरीजों को नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय तकनीकों की मदद से होम्योपैथी उपचार मिल सकेगा।

डा.बत्राज होम्यापैथी की सीनियर मैनेजर मोनिका गोयल ने बताया कि विश्व के पांच देशों के 160 शहरों में डा.बत्राज होम्यापैथी क्लीनिक के माध्यम से मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। मोनिका गोयल ने बताया कि हरिद्वार में क्लीनिक खुलने के साथ ही उत्तराखंडल में इनकी संख्या छह हो गयी है। हरिद्वार क्लीनिक में डा.नेहा मरीजों का उपचार करेंगी। डा.नेहा ने बताया कि होम्योपैथी बेहद प्रभावी, प्रमाणित एवं सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है। इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। होम्यापैथी चिकित्सा के माध्यम से जटिल व असाध्य रोगों को इलाज भी संभव है।

सरकार भी होम्योपैथी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में पदम्श्री पुरूस्कार से सम्मानित डा.मुकेश बत्रा ने डा.बत्राज पेल्थकेयर की शुरूआत की थी। इसके तहत अब तक 15 लाख से अधिक मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है।

भाजपा नेत्री पूनम बाल्मिीकि व सुशील ने हरिद्वार में डा.बत्राज होम्योपैथी क्लीनिक की शुरूआत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति अत्यन्त प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। होम्योपैथी से जटिल रोगों का उपचार भी संभव है। होम्योपैथी चिकित्सा के परिणाम भी जल्द नजर आते हैं। हरिद्वार में क्लीनिक खुलने से स्थानीय लोगों को मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *