तनवीर
आग ? की लंबी लपटों पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू
आस पड़ोस की दुकानों में जाने से पहले बिन जनहानि के बुझाई आग
एमडीटी सैट के माध्यम से फायर स्टेशन मायापुर में पुल जटवाड़ा के पास बाल्मीकि बस्ती में दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दो फायर यूनिटें तुरन्त घटनास्थल घासमंडी ज्वालापुर पहुंची। घटनास्थल पर अत्यधिक भीड़ जमा थी। अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। आग दो दुकानों में विकराल रूप में फैल रखी थी।
दो होज रील तथा 1 होज पाइप फैलाकर आग को तीन तरफ से बुझाना प्रारंभ किया।आग की अधिकता को देखते हुए फायर स्टेशन मायापुर से तथा फायर स्टेशन सिडकुल से एक फायर टेंडर घटनास्थल पर और मंगाए गए। संयुक्त रूप से चारों फायर यूनिटों के अथक परिश्रम एवं सूझ बूझ से आग को कंट्रोल कर आसपास की अन्य दुकानों में फैलने से रोका गया।
फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही से आसपास स्थित अनेकों दुकानों में आग फैलने से एक बड़े हादसे को होने से बचाया गया। साथ ही आग के साथ निकलने वाले धुएं से भी लोगों को राहत मिली। आग से दोनों दुकान में रखे कपड़े, कंबल, चादर आदि तथा खाद्य सामाग्री को जलने से नुकसान हुआ। इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं है।