तनवीर
हरिद्वार, 15 जुलाई। मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिक कुमार चेयरमैन के संयोजन में जगजीतपुर स्थित गजमुक्तेश्वर धाम मंदिर में भंडारे का आयोजन कर गंगा जल लेकर लौट रहे शिवभक्तों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि शिवभक्तों की सेवा करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि संगठन की और से शिवभक्तों की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन कर निरंतर भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है। कांवड़ मेला समाप्ति तक भंडारा लगातार जारी रहेगा।
अमित चौधरी ने कहा कि सभी को शिवभक्तों की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री विभाष सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित अधीर कौशिक, प्रदेश सचिव वासुदेव त्यागी, जिला महासचिव अमित चैधरी, जिला सचिव बृजेश, शुभम शर्मा, गोलू, अनमोल चैहान, रोहित वर्मा, मोहित भारद्वाज, शशांक सिखोला, अमित वर्मा, नीरज सैनी, ललित धीमान आदि ने भोजन प्रसाद वितरण में सहयोग किया।


