17 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

उपनगरी ज्वालापुर के अहबाब नगर फीडर अंबेडकर चौक के निकट 400kv ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण 17 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। जहाँ अत्याधुनिक तकनीकी की दौड़ में धर्म नगरी शामिल हो रही है आम नागरिकों को सुख सुविधाएं मोहिया कराने में राज्य सरकार की निर्णायक भूमिका रहती है लेकिन ऊर्जा निगम अपनी लचर कार्यशैली से उपभोक्ताओं को सही सुविधाएं प्रदान नहीं कर पा रहा है। 17 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही उपभोक्ताओं का उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे।जलापूर्ति बाधित रहने से लोगों के घरेलू कार्य नहीं हो पाए। आंशिक रूप से मैदानयान ,कोटरवान ,कडच्छ,कैतवाडा के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

उमस भरी गर्मी से बच्चों एवं महिलाएं 17 घंटे बिजली आपूर्ति ना होने से बेहाल रहे। उपभोक्ताओं का कहना है कि रात्रि 11:00 बजे से बिजली गुल होने पर उपभोक्ताओं द्वारा अधिकारियों को बिजली गुल होने की शिकायतें भी की लेकिन अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की पीड़ा का निवारण नहीं किया। शाम 4:00 बजे नया ट्रांसफार्मर लगाने में जुटे कर्मचारी सुशील कुमार, हरि कुमार ,ताहिर उर्फ कल्लू ,शंकरलाल वीरेंद्र सिंह ने कड़ी मेहनत के बाद नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर, उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की। कर्मचारियों ने कई घंटे नए ट्रांसफार्मर को सही तरीके से लगाने में छुटे रहे। स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *