तनवीर
हरिद्वार, 15 जुलाई। कांगड़ा पुल के समीप गंगा स्नान करने के दौरान तीन कांविड़ए तेज बहाव में बह गए। जिनमें से एक हरी गुप्ता पुत्र जतिन गुप्ता डूबने लगा। मौके पर डयूटी पर तैनात एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल आशिक अली ने तत्काल गंगा में छलांग लगायी और डूब रहे हरी गुप्ता को पानी के तेज बहाव से निकालकर बाहर ले आए। जबकि उसके दो साथियों को जल पुलिस ने पानी से बाहर निकाला।


