ज्वालापुर पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा, दो महिलाओं सहित तीन पकड़े

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 अगस्त। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा करते हुए मां, बेटी व बेटे का गिरफ्तार कर देह व्यापार के लिए लायी गयी नाबालिका को मुक्त कराया है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि हरिद्वार निवासी एक युवती ने आशु प्रधान और बंटी को नामजद करते हुए दुष्कर्म करने, देह व्यापार के लिए मजबूर करने और सहयोग न करने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर मुकद्मा दर्ज किया गया था। शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि वह परिवार से अलग रहना चाहती थी।

नौकरी और आशियाने की तलाश में उसकी मुलाकात हरिद्वार निवासी आशु प्रधान से हुई। आशु प्रधान ने उसकी मुलाकात ज्वालापुर में रह रहे बंटी से कराई। बंटी उक्त महिला को ज्वालापुर स्थित एक कॉलेज के पीछे कॉलोनी में एक घर में ले गया। जहां मौजूद 2 महिलाओं ने पीड़िता को अंजान व्यक्तियों के साथ सोने के लिए कहा व ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई साथ ही उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने एएचटीयू टीम के सहयोग से रामानंद कालेज के पास निर्माणाधीन देव ग्रीन कॉलोनी में एक मकान में छापेमारी कर मुख्य आरोपी महिला अभियुक्ता शीला रानी को उसके बेटे सन्नी व बेटी साधना को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान देह व्यापार के लिए लाई गई एक अन्य नाबालिका को भी बरामद किया गया। मौके से लड़कियों के फोटो ग्राफ्स व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि मुख्य अभियुक्ता शीला रानी पत्नी रणजीत मूल रूप से मथुरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है व हरिपुर कला देहरादून में निवास करती थी। वर्ष 2013 में पति से विवाद होने के बाद देह व्यापार का धंधा करने लगी और वर्ष 2015 में हरिद्वार आकार रहने लगी

कई जगह मकान बदलकर रहने के बाद उसे अप्रैल 2023 में देवग्रीन कॉलोनी ज्वालापुर में किराए का मकान लिया तथा मकान में अपने बेटे सन्नी, बेटी साधना व दामाद विपिन कांत के साथ मिल कर गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा करने लगी। आरोपियों द्वारा हरिद्वार, दिल्ली आदि क्षेत्रों से गरीब लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर अपने मकान पर लाकर ग्राहकों का इंतजाम कर उनसे देह व्यापार करवाया जाता था।

शीला का बेटा व दामाद ग्राहक लाने का काम करते थे। जबकि शीला अपनी बेटी के साथ मिलकर लड़कियों की निगरानी व उनके खाने की व्यवस्था करती थी। शीला को वर्ष 2018 में हत्या के एक केस में थाना रायपुर देहरादून पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वर्तमान में वह जमानत पर है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व पाॅक्सो अधिनियम सहित प्रभावी धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।

फरार आरोपी विपिन कांत उर्फ बंटी निवासी ग्राम छोटा नवीपुर खुर्द थाना हाथरस उत्तर प्रदेश की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई विकास रावत, एसआई पूजा पाण्डेय, कांस्टेबल दिनेश, रोहित के अलावा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी राकेंद्र कठैत, एसआई किरन गुंसाई, महिला हेड कांस्टेबल विनीता सेमवाल व हेमलता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *