आयोग ने दलित समाज से सहानुभूति रखकर हर संभव मदद का प्रयास किया:- मुकेश कुमार

Haridwar News
Spread the love

दीपक मौर्य

बेलड़ा प्रकरण: एससी आयोग के अध्यक्ष की हरिद्वार डाम कोठी में प्रेस वार्ता

हरिद्वार। बेलड़ा प्रकरण में पिछले कुछ दिनों से रविदास घाट पर चल रहे धरने को लेकर जिस तरह से सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाए जा रहे उसे लेकर डाम कोठी पर अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने प्रेस वार्ता की और आयोग का पक्ष रखा। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग बना ही केवल अनुसूचित जाति के लोगों की मदद के लिए है। उन्होंने भी दलित समाज से हमदर्दी रखकर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ व्यक्ति हैं जो पीड़ित परिवार का भला नहीं चाहते हैं वो इस घटना को लेकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन व्यक्तियों द्वारा पीड़ित परिवार को गुमराह किया जा रहा है।

आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बिंदुवार तथ्यों के साथ मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महासंघ के साथ शासन प्रशासन की 12 सूत्रीय मांगों पर विचार हुआ था उनमें से कुछ मांगे सरकार ने तुरंत मान ली थी। और कुछ पर विचार करने के लिए बोला था। उन्होंने कहा कि योगेश पर 25 हजार का इनाम हटवाने कुर्की रुकवाने की मांग, मृतक की दोनो पत्नियों को पीआरडी में नौकरी की बात , मृतकों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने की बात, मृतक के किसी एक परिवार को राशन सस्ते गल्ले की दुकान , सीबीसीआईडी से जांच कराने की बात , स्थानीय प्रशासन के बजाय कमिश्नर और आईजी गढ़वाल से जांच कराई,।प्रमोद की पत्नी के लिए अटल आवास योजना से मकान देने की बात को भी स्वीकारा। लेकिन कुछ लोग इस मामले में अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं।

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उन लोगों ने पहले आयोग की छवि खराब करने का काम किया जिसमे आयोग की तरफ से एसएसपी को शिकायत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने यह भी कहा कि इसमें कुछ लोग अपनी निजी दुश्मनी निकाल रहें हैं और हरिद्वार की समरसता को खराब कर रहें हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि जब योगेश और अन्य लोग घटना के बाद छुपे फिर रहे थे, पीड़ितों के मेडिकल नही हो रहे थे, पुलिस में एफआईआर नही दर्ज हो रही थी, तब आयोग ने उनकी मदद की।उनके मेडिकल कराए, एफआईआर दर्ज कराई, योगेश के घर की कुर्की रुकवाई।

योग के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पीड़ित परिवारों से हमदर्दी है। वे आज भी उनके साथ हैं। लेकिन कुछ लोग उन्हें भ्रमित कर रहें हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच चल रही है।सीबीसीआईडी की जांच चल रही है, कमिश्नर और आईजी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। तो उन लोगों को जांच एजेंसियों पर भरोसा तो करना चाहिए।

आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की हर संभव मदद कर रहे हैं। जो लोग पीड़ितों को भ्रमित कर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं उन लोगों से सचेत रहना चाहिए। आयोग पीड़ितों के साथ है

प्रेस वार्ता में उनके साथ आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, भाजपा अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक संजय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, कार्यालय प्रभारी नकली कुमार सैनी,, अंशुल श्रीकुंज, राजबीर कटारिया, सुशील कुमार एड आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *