डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम ने किया भेल के उप अभियंता सीपी सिंह को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


जिम्मेदारियों को निभाने में मिला सबका सहयोग-सीपी सिंह
हरिद्वार, 23 जनवरी। मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे भेल में उप अभियंता के पद पर कार्यरत वरिष्ठ समाजसेवी सीपी सिंह को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम द्वारा डा.अंबेडकर भवन में समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। संस्था की और से ’संयुक्त प्रभारी रविकान्त बन्धु, सचिव कुलदीप सिंह एवं भेल अनूसूचित जाति इम्पार्लज वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव मंजीत सिंह’ ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सीपी सिंह को सम्मानित किया।

वरिष्ठ समाजसेवी चीफ साहब’ मेहर सिंह ने कहा कि सीपी सिंह जैसे समाज सेवी विरले ही होते हैं, जो कि अपने दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वो का भी सफलतापूर्वक निर्वहन करते हैं। पीएल कपिल ने सीपी सिंह के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा किया। ’शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के सलाहकार आरएल व्यास ने सीपी सिंह के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। पूर्व आयुक्त डी कुमार ने सीपी. सिंह की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

भेल अनुसूचित जाति इम्पाईज वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मवासी लाल ने कहा कि सी.पी.सिंह एसोसिएशन के महामंत्री पद के साथ सामाजिक कार्यों को भी बखूबी पूरा किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के सलाहकार बृजेश कुमार ने किया। सीपी सिंह एवं उनके परिजनों ने शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम को पीतल की धातु से निर्मित तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा प्रदान की। सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए सीपी सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से ही वे भेल में 33 वर्ष की लंबी सेवा अवधि के दौरान समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा सके। सेवा निवृत्ति के पश्चात समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।

सम्मानित करने वालों में भानपाल रवि, ब्रह्मपाल सिंह, कुलदीप सिंह, रविकांत बंधु, मंजीत सिंह, अशोक कटारिया, राजेश कुमार, विजेंद्र कुमार, शिवकुमार, अरुण कुमार, गुलाब राय, तीरथपाल रवि, सुखपाल, समयसिंह दावड़े, नरेंद्र कर्णवाल, अनुज साहनी, सुधीर वर्मा, योगेश कुमार, मोहक्कम सिंह, श्रवण कुमार, जगपाल, जयपाल, केवी सिंह, रामलाल, घनश्याम, अरविंद, अनूप आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *