अमरीश
हरिद्वार, 11 अक्तूबर। हरिद्वार की प्रसिद्ध बड़ी रामलीला के रंगमंच पर कैलाश लीला, रावण दरबार व रावण वेदवती संवाद की लीला का मंचन किया गया। रावण के अभिनय में अमित व वेदवती के अभिनय में कुनिका ने अपनी अदाकारी व संवाद अदायगी से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कैलाश लीला के दृश्य में विवेक नयन ने शंकर, अंशु कोरी ने पार्वती व आदित्य चावला ने नंदीगण की भूमिका में शानदार अभियन प्रस्तुत किया। लीला में दिखाया गया कि रावण सैनिकों को देवताओ से युद्ध करके सभी को बंधक बनाकर दरबार मे लाने आदेश देता है।
शेखर जौहरी, अकिंत ठाकुर, राघव, सीटू गिरी ने देवताओं व पूजा शर्मा ने मन्दोदरी, मनोज शर्मा ने ब्रह्मा व पवन व माणिक गिरी ने रावण के सैनिको की भूमिका निभायी। रामलीला संपति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार भसीन, मंत्री, रविकांत अग्रवाल एवं श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र चड्डा, महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ और मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा मुन्ना ने अतिथीयों को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पटका पहना कर स्वागत किया। मंच संचालन डा. संदीप कपूर और विनय सिंघल ने किया।