तनवीर
हरिद्वार, 13 अक्तूबर। वरिष्ठ नागरिकों की संस्था शहजार होम्स (शीतल छाया) की हरिद्वार शाखा के संयोजन में सिडकुल स्थित होटल में आयोजित 2 दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के 115 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के समापन दिवस पर शहजार होम्स के निदेशक सुरेश पालगे ने हरिद्वार केंद्र पर चल रही गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। अमृता अस्पताल फरीदाबाद से आए डा.संजय रैना ने वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी।
माधव बाग महाराष्ट्र के मिलन सरदार ने बढ़ती उम्र की चुनौतियों का सामना करने के संबंध में सुझाव दिए। लखनऊ से आयी डा.इंदु सुभाष ने सामाजिक सुरक्षा अधिकार और कानूनी सहायता के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। संस्था के निदेशक सर्वेश गुप्ता ने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का इस्तेमाल कर संस्थाएं किस तरह काम कर कर सकती हैं, के विषय में विस्तार से जानकारी दी। चैतन्य उपाध्याय ने हेल्प एज इंडिया के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। संस्था के निदेशक एमके रैना ने सभी अतिथियों का आभार जताया।