टिहरी के भाँगला गांव के ज्योति प्रसाद गैरोला ने किया प्रदेश का नाम रोशन

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 8 दिसम्बर। उत्तराखण्ड की भूमि से अनेक प्रतिभाशाली व्यक्ति हुए है। जिन्होंने उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। इसी कड़ी में अब टिहरी जिले की नरेन्द्रनगर तहसील के भाँगला ग्राम निवासी ज्योति प्रसाद गैरोला का नाम भी जुड़ गया है।

ज्योति प्रसाद गैरोला को दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु व विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुरली मनोहर पाठक, कुल सचिव, प्रो.प्रेम कुमार शर्मा और केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जनकपुरी दिल्ली के कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी ने ज्योति प्रसाद गैरोला को वास्तुशास्त्र संस्कृत में पीएचडी की डिग्री प्रदान की। ज्योति प्रसाद गैरोला ने प्रो.अशोक थपलियाल के निर्देशन में शोध कार्य सम्पन्न किया है।

ग्रामीण कृषक परिवार में जन्मे ज्योति प्रसाद गैरोला के समक्ष अनेक आर्थिक समस्याएं भी रही है। माता शाकम्भरी देवी के निधन के बावजूद विषम परिस्थितियों में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। ज्योति प्रसाद जी की यह सफलता नई पीढ़ी के लिए एक आदर्श उदाहरण है। ज्योति प्रसाद ने शास्त्री की उपाधि हरिद्वार से, आचार्य की उपाधि सम्पूर्णनिन्द विश्वविद्यालय तथा एम.फिल की उपाधि लाल बहादुरशास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से प्राप्त की। ज्योति प्रसाद की सफलता पर शिक्षकों, दोस्तों व सहयोगियों ने उन्हें शुभकामनायें प्रदान की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *