कोरोना की रोकथाम में पर्यावरण मित्रों की अहम भूमिका: अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

अरविंद

क्षेत्रीय पार्षद व श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के पदाधिकारियों ने वार्ड नं. 3 के पर्यावरण मित्र (सफाई नायक व सफाई कर्मियों) को किया सम्मानित

हरिद्वार, 12 अप्रैल। वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपतवाला में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के पदाधिकारियों ने वार्ड में कार्यरत पर्यावरण मित्रों (सफाई नायक व सफाई कर्मियों) को पुष्प वर्षा कर माला पहनाते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, आटा, बिस्कुट की किट प्रदान करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम में पर्यावरण मित्रों (सफाई कर्मियों) की अहम भूमिका है। जहां हमारे चिकित्सक भगवान का रूप धारण कर मरीजों की जान बचा रहे हैं वहीं पर्यावरण मित्र अपनी जान पर खेलकर लाॅकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों में गली-मौहल्लों की सफाई करते हुए घर-घर जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव करते हुए कोरोना रूपी दानव को समाप्त करने में जुटे हैं।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सम्मान करने से जहां पर्यावरण का हौसला बढ़ेगा वहीं उन्हें बेहतर संसाधन प्रदान करने से उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उन्होंने नगर निगम की आपात बोर्ड बैठक में भी सफाई कर्मियों हेतु विशेष सुविधाओं का प्रस्ताव रखा है। श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के महामंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मी देवदूत के समान अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, ऐसी विकट परिस्थितियों में इनकी कार्यशैली निसंदेह प्रशंसनीय है। क्षेत्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के संयुक्त महामंत्री श्यामसुन्दर शर्मा व पूर्व सभासद डाॅ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल ने कहा कि विकट परिस्थितियों में सफाई कर्मियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गयी है। जिस मनोयोग से सफाई कर्मियों ने इस आपदा में अपना योगदान दिया है। अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी पीठ पर जख्म होने के बावजूद भी सफाई कर्मी घर-घर जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं।

वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. श्यामलाल पुरी व भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मियों को सम्मान के साथ-साथ राशन प्रदान कर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने अनुकरणीय कार्य किया है। इससे सफाई कर्मियों के उत्साह में वृद्धि होगी। इस अवसर पर सफाई नायक राजू हवलदार, ललित, मुन्ना लाल, शंकुतला, राकेश, सोनू, लक्ष्मी, ममता, बंटी, संदीप, सुनील, निर्मला को माला पहनाते हुए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, आटा, बिस्कुट की किट प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत नन्दा, विनोद पाठक, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्रतोमर, मास्टर गंगाराम पाल, जनेश्वर त्यागी, हंसराज आहूजा, गगन यादव, प्रमोद गिरि, विपिन शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, सचिन शर्मा, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *