केशव नगर कॉलोनी उत्थान समिति की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं का किया जायेगा निराकरण: सुधांशु
हरिद्वार, 20 फरवरी। केशव नगर कालोनी उत्थान समिति की रजिस्ट्रेशन के बाद समिति के कार्यालय पर प्रथम आम सभा की गई। बैठक में सभी सम्मानित पदाधिकारी और सदस्यांे ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभा में समिति का विस्तार किया गया। समिति में कर्मठ और ईमानदार सदस्यगणों को उनकी कार्यशाली को देखकर उनको समिति में पदाधिकरी नियुक्त किया गया एवं समिति को कॉलोनी में सभी के सुख-दुःख व कॉलोनी के विकास संबंध में और समिति को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया। समिति के महामंत्री सुधांशु ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि समिति हमेशा कॉलोनी के विकास के लिए एवं जन समस्याओं के निराकरण के लिए मिल-जुलकर प्रयास करेगी।

कॉलोनवासियों के लिए बिजली, पानी, सीवर व सफाई व्यवस्था को लेकर भी काम किया जायेगा। समिति जल्द ही कॉलोनी में संस्कृत कार्यक्रम समिति के माध्यम से किया जायेगा है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष जन्माष्टमी, नवरात्र, गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।

इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक हरीश तिवारी, समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह, समिति के उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रा, समिति के सचिव सुधांशु राय, समिति के कोषाध्यक्ष संजय चौहान, आलोक चौहान, जोगिंदर पवार, पंकज पटेल, शुभ लक्ष्मी बेरा, पदम राजपूत, केशव चौहान, भगत चौहान, भगत गोसाई, इंद्रपाल गुर्जर, देवेंद्र शर्मा, मिठालाल, कविता, अजय वर्मा, अजीत कुशवाहा, छट्टू प्रसाद, अखिलेश कुशवाहा, मुकुंद, दिलीप ठाकुर, दिपक राणा, गजराज, राजकुमार, हरिश्चंद्र, हरीश, दीपक आर्य, राजेश सिंह, किशन सोनलकि, सोनू, आरसी मिश्रा, नरेंद्र चौहान, गोपाल आर्य, जगदंबा, परमात्मा, सुरेश के साथ ही भारी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *