तनवीर
हरिद्वार, 12 मार्च। चरस, गांजा, स्मैक आदि मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पाल मार्केट रावली महदूद जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किए गए आकाश पुत्र लालू सिंह निवासी टांडा भागमल लक्सर रोड हाल निवासी सम्राट मार्केट रावली महदूद के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अलावा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में चाकू लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजू पुत्र स्वर्गीय सगमचंद निवासी मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।