तनवीर
हरिद्वार:-गर्मी के चलते जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में निकल रहे हैं।निरंजनपुर गांव में व्यक्ति के घर के पास खेतों में विशालकाय मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा मगरमच्छ की सूचना वन कर्मियों को दी। मगरमच्छ को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया। जंगली जानवर पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश कर जाते हैं।
गांव में मगरमच्छ की सूचना आग की तरह फैल गई। मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। वन विभाग की टीम ने जाल की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की। मगरमच्छ काफी बड़ा था। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने वाली टीम में बीट इंचार्ज सुमित कुमार,गुरजंट सिंह, भोपाल सिंह, सत्येंद्र कुमार आदि रेस्क्यू अभियान में शामिल रहे।