राइजिंग स्टार के बल्लेबाज एकांश शर्मा ने जड़ा नाबाद शतक

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 20 मई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेेट लीग के आठवें दिन सोमवार को एचसीसी व नाइनटी नाइन के बीच व राइजिंग स्टार और केएलसीए के बीच लीग मैच खेले गए।
एचसीसी व नाइनटी नाइन के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइनटी नाइन ने 38.3 ओवर में 196 रन बनाए। जिसमें रजनीश मिश्रा 59, मिलन कुमार 35 व संस्कार कुमार ने 34 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से आदित्य कटारिया 3, शौर्य चौहान 2, राधव कमेरिया, 2, प्रभात शेखर, कुशाग्र पांडे व सार्थक ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी 37.2 ओवर में 154 रन पर आउट हो गयी और नाइनटी नाइन ने 42 रन से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ बल्लेबाजी में आदित्य कटारिया 44, प्रभात शेखर 30, राघव कमेरिया ने 21 रन बनाए। नाइनटी नाइन की तरफ से गेंदबाजी में रणवीर सिंह 3, आर्यन बिष्ट 2, वेदांत कुमार, हैप्पी पाल और आदित्य कुमार ने 1-1 विकेट लिया। नाइनटी नाइन के बल्लेबाज रजनीश मिश्रा को मैन आफ द मैच चुना गया।


राइजिंग स्टार और किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए ने 39.2 ओवर में 170 रन बनाए। जिसमें रोनक अरोरा 44, पर्व देशवाल 25, तनुष गौतम 22, आरव धीमान 21, आदित्य धीमान ने 19 रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से एकांश शर्मा ने 5, कुणाल 3, प्रियांशु व उत्कर्ष ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से एकांश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर 104 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 13 चौके लगाए। इसके अलावा हर्षित 31 व अक्षत अग्रवाल ने 19 रन बनाए। केएलसीए की तरफ से पर्व देशवाल ने 2 विकेट लिए। राइजिंग स्टार के आलराउंडर एकांश शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया। एसोसिएशन के पदाधिकारी चंद्रमोहन बड़थ्वाल व सीनियर खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नेगी ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। अंपायरिंग योगेश, स्वतंत्र कुमार, मिंटू कुमार, पारस चौहान तथा स्कोरिंग रितेश यादव व वीरेंद्र सिंह ने की। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि मंगलवार को प्रकाश स्पोर्टस व वीजी स्पोर्टस के बीच पीसीए ग्राउंड पर, नवयुवक व पैसीनेट के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *