तनवीर
हरिद्वार, 21 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने की मांग की है। सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से भीषण गर्मी के साथ हीट वेव को देखते हुए छोटे बच्चो के स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश घोषित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि कई स्कूलों में भीषण गर्मी व धूप में बच्चो को प्रेयर के लिए खड़ा किया जा रहा है। कुछ स्कूलों में धूप और गर्मी में खेलकूद भी कराए जा रहे हैं।
जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, एसके सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चौधरी, उमेश अग्रवाल, दीपक मेहता, भूदेव शर्मा आदि शामिल रहे।