तनवीर
हरिद्वार, 25 जून। दिनेश धीमान पर्वतीय शिल्पकार समिति के अध्यक्ष व नरेंद्र सचिव चुने गए हैं। समिति की आम सभा की बैठक में समिति के संरक्षक संतलाल सिंह की देखरेख में सर्वसम्मति से हुए चुनाव में दिनेश धीमान अध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार सिंह सचिव व प्रेमलाल कोषाध्यक्ष चुने गए। संरक्षक संतलाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। बैठक में समिति द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। बैठक में किशनलाल, दिनेश चन्द्र धीमान, ओम प्रकाश, सन्तलाल शाह, शैलेन्द्र कुमार, ललित मोहन, पदम सिंह, सावित्री देवी, राधा देवी, विजय पटेल, नंदराम, सुनीता, डा.गोपाल राम आर्य आदि सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।