देवभूमि बधिर एसोसिएशन का 51 दिन चला सेवा अभियान संपन्न

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 23 मई। देवभूमि बधिर एसोसिएशन द्वारा लाॅकडाउन में 51 दिन निरंतर चलाया गए सेवा अभियान शनिवार को संपन्न हो गया। समापन के अवसर पर  51 जरूरतमंद परिवारो को राशन किट वितरित की गयी। इस अवसर पर संयोजक संदीप अरोड़ा ने कहा कि देवभूमि बधिर एसोसिएशन एवं श्री सांई इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में गंगा मां की रसोई भंडार के माध्यम से लाॅकडाउन में निरंतर 51 दिन तक गरीबों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदो की सेवा की गयी। राशन के साथ साबुन, शैम्पू, लोशन के 500 किट भी बांटे गये।

संदीप अरोड़ा ने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। ताकि कोई भी भूखा ना रहने पाए। संदीप अरोड़ा ने सेवा कार्यो के जरिए सरकार का सहयोग करने वाले मूकबधिरों और दिव्यांगो की भी सुध लेनी चाहिए। इस दौरान मूक बधिरो ने चन्द्राचार्य चैक पर पुलिसकर्मियो और  सफाईकर्मियो पर फूल बरसा कर और साफा पहनाकर सम्मान करने के साथ सफाईकर्मियो को राशन भी वितरित किया। श्रीसाई इंस्टीटयूट के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने कहा कि ये सब कोरोना योद्धा स्वयं को खतरे मे डालकर पूरे दिन डयूटी पर रहकर शहर की जनता की सुरक्षा मे लगे है। सभी को इनका हौसला बढ़ाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राठौर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर गंगा मां की रसोई भंडार फिर से सेवा शुरू कर सामाजिक जिम्मेदारी निभायी जाएगी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *