हरिद्वार, 10 जुलाई। थाना सिडकुल पुलिस ने भारी मात्रा मे गांजे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 36 हजार 920 रुपए कीमत का 9.128 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस टीम ने पाल मार्केट रावली महदूद की और जाने वाले तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 9.128 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जाकिर पुत्र रियाज निवासी ग्राम छोटा नूरपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला मुगलपुर थाना पिरान कलियर व जाकिर पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला मुगलपुर थाना पिरान कलियर बताए। जाकिर पुत्र ताहिर के खिलाफ थाना कलियर में लड़ाई झगडे के साथ स्मैक व गांजा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी व कुलदीप कुमार शामिल रहे।