कांवड़ मेले से पूर्व सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 जुलाई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कांवड़ मेले से पूर्व सड़कों की मरम्मत की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। भीमगोड़ा, ललतारो पुल के पास, शंकराचार्य चौक, भूपतवाला, पावन धाम, सर्वानंद घाट रोड, अपर रोड आदि पर सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। टूटी सड़कों की वजह से आमजनता और स्कूली बच्चे चोटिल हो रहे हैं। हाईवे किनारे पटरी पर भी यही हाल है। जिससे कांवड़ यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

गढ्ढों में बरसात का पानी भरने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सेठी ने मुख्यमंत्री से सड़कों की मॉनिटरिंग करने की मांग भी की। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, विनेश शर्मा, दीपक कुमार, सोनू चौधरी, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवनपांडे, नंदकिशोर पांडे, राहुल शर्मा, धर्मपाल सिंह, एसके सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *