तनवीर
हरिद्वार, 10 अगस्त। थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत पंजनहेड़ी गांव में किराना व्यापारी की दुकान में घुसे 4 बदमाश लाखों रूपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हरिद्वार लकसर रोड़ पर व्यापारी सुरजीत की किराने की दुकान है। शुक्रवार रात सुरजीत दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार 4 बदमाश दुकान में दाखिल हुए। जिनमें से एक ने हेलमेट लगाया हुआ था। बाकी तीन ने कपड़े से मूंह ढका हुआ था।
बदमाश तमंचे की नोक पर व्यापारी को आतंकित कर गल्ले में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौक पर पहुंची थाना कनखल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
व्यापारी का कहना है कि बदमाश कैश के अलावा उसके गले से सोने की चैन भी छीन कर ले गए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। हरिद्वार लकसर मेन रोड पर दुकान में लूट की वारदात होने से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।