सीओ सिटी ने की नियमों का पालन करने की अपील,देखे विडियो

Crime
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 29 जून। कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार व प्रशासन द्वारा तमाम सख्ताई के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। जैसे जैसे नियमो में छूट दी जा रही है वैसे वैसे धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। हरिद्वार के सभी बॉर्डर पर आरटीपीसीर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता होने के बावजूद हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। लिहाजा पुलिस को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

कार्रवाई करने के दौरान श्रद्धालुओं के साथ पुलिसकर्मियों की हल्की नोकझोंक भी देखने को मिल रही है। सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा बॉर्डर पर आरटीपीसीर टेस्ट टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट चेक की जा रही है।

बावजूद इसके हर की पौड़ी ओर भीड़ का दबाव बढ़ा है। सबसे ज्यादा गँगा आरती के समय भीड़ जुटने से सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराना मुश्किल हो जाता है, इसके लिए लोगो से ऑनलाइन गँगा आरती देखने की अपील की जा रही है। साथ ही स्थानीय व्यापारियों के साथ भी बैठक कर नियमो का पालन कराने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *