विडियो:-स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का


हरिद्वार, 14 अगसत। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल विभाग के तत्वावधान में विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने भगत सिंह चौक पर हरी झण्डी दिखाकर क्रॉस कन्ट्री दौड़ का शुभारंभ किया। भगत सिंह चौक से शुरू हुई क्रॉस कन्ट्री दौड़ टिबड़ी रेलवे क्रासिंग, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने से, भेल स्टेडियम, फायर गेट चौराहा होते हुये केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर कर संपन्न हुई। दौड़ में 130 बालक एवं 45 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को 15 अगस्त को जिला कार्यालय में जिलाधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।


जिला शबाली गुरूंग ने बताया कि 14 वर्षीय बालक वर्ग में विकास ने प्रथम, आलोक ने द्वितीय, अंश ने तृतीय, कार्तिक कटारिया ने चर्तुथ, वंश कटारिया ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। 14 वर्षीय बालिका वर्ग में दीपा प्रथम, दिया द्वितीय, करीना तृतीय, कार्तिका चर्तुथ व नेहा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। 16 वर्षीय बालक वर्ग में विशाल कुमार प्रथम, अनिल कुमार द्वितीय, आलोक प्रजापति तृतीय, रूद्रांश थापा चर्तुथ व अमरजीत सिंह ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। 16 वर्षीय बालिका वर्ग में कहकशा अली प्रथम, वीना द्वितीय, पायल तृतीय, ललिता चतुर्थ, पूजा जोशी पांचवे स्थान पर रही। ओपन पुरूष वर्ग में यश प्रथम, मोईन द्वितीय, शेर अली तृतीय, राहुल कुमार चतुर्थ व हरिकेश पांचवे स्थान पर रहे।

ओपन महिला वर्ग में सलोनी पिलखवाल प्रथम, ज्योत्ति मेहरा द्वितीय, प्राची तृतीय, अशिका चर्तुथ व आस्था अधिकारी पांचवे स्थान पर रही। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डेय, मुझेश भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण, अनुराग राती सहायक प्रशिक्षक, दीपक जोशी एवं शिखा विष्ट, शुभम वोहरा, सोहनधीर, आदित्य गुप्ता, सौरभ पटवाल, अक्षत कुकरेती एवं प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र कुमार यादव एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *