तनवीर
हरिद्वार, 18 अगस्त। ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय गर्ग ने कहा कि महिला चिकित्सक से हैवानियत करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अजय गर्ग ने कहा कि घटना में शामिल सभी दोषियों के चेहरे से नकाब हटना जरूरी है। चिकित्सक के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृर्ती ना हो। उन्होंने फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से केस की सुनवाई करने की मांग की।
कहा कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। पूरा देश पीडित परिवार केे साथ खड़ा है। अजय गर्ग ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को गंभीरता से ठोस कदम उठाने चाहिए। घटना को अंजाम देने वाले अन्य अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। अजय गर्ग ने पीड़ित परिवार को़ मुआवजा देने की भी मांग की है।
फोटो नं -2 अजय गर्ग