तनवीर
हरिद्वार:-महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के साथ कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ तक किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने भी कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की गई है।
ज्ञापन में कोलकाता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भी की। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह ने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना से पूरा देश शर्मसार है। बहू बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से केस की सुनवाई हो। आरोपीयों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। ऐसी घटनाओं की पुनवर्ती नहीं होनी चाहिए। हरजीत सिंह ने यह भी मांग कि ऐसे जघन्य अपराध के लिए देश में कानून बनना चाहिए। जिससे ऐसे अपराध करने वालों को तुरंत फांसी मिले।
हरजीत सिंह ने कहा कि बहू बेटियों का सम्मान होना चाहिए। कन्या को हिंदू संस्कृति में देवी का रूप माना गया है। कैंडल मार्च में अपार भीड़ नजर आई। सभी ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर रचित कुमार, रोहिताश ,प्रदीप बत्रा, अरुण बंसल, सनी शर्मा ,रजत, शिवम, संदीप, गोयल ,आशु चौधरी, डी आर राशि , अर्चना विभोर गुलाटी, प्रवीण कुमार मौजूद रहे।