हरिद्वार, 27 अगस्त। देश दुनिया में फैशन शो में धूम मचाने वाले हरिद्वार के युवा प्रणय दीक्षित को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल मोटिवेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रणय दीक्षित को यह पुरस्कार कला और मनोरंजन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को आगे बढ़ाने तथा भारतीय संस्कृति से जुड़े फैशन शो करने के लिए प्रदान किया गया। एमबीएम प्रेजेंट्स ग्रप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी संगीत के सितारे सरदार बलजीत सिंह गोल्डन मैन ने प्रणय दीक्षित को पुरूस्कार दिया।
सम्मान स्वरूप उन्हें ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर एमबीएम ग्रुप के अध्यक्ष अमोल तलवालकर भी मौजूद रहे।
हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े युवा प्रणय दीक्षित 20 साल से फैशन शो की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने भारत के अलावा सिंगापुर, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, लंदन तथा अन्य कई बड़े देशों में भारतीय संस्कृति से जुड़े फैशन शो किए हैं। प्रणय दीक्षित को इसके पूर्व भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरूस्कार मिल चुके हैं। अब उन्हें फैशन शो की दुनिया में सबसे बड़े दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल मोटिवेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रणय दीक्षित ने बताया कि यह पुरस्कार मिलना उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे उनका मनोबल बढ़ा है। प्रणय ने बताया कि वे जल्दी ही भारत में भारतीय संस्कृति और पर्यावरण से जुड़े कई फैशन शो आयोजित करेंगे।
प्रणय दीक्षित को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल मोटिवेशनल पुरस्कार मिलने पर हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के अध्यक्ष सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बधाई दी है। नितिन गौतम ने कहा कि प्रणय दीक्षित को यह सम्मान मिलने से तीर्थ पुरोहित समाज ही नहीं बल्कि समस्त हरिद्वार वासियों का गौरव बढ़ा है।