तनवीर
हरिद्वार, 9 सितम्बर। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधमंडल ने जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से भेंट कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि संगठन को आशा है कि जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार के विकास में नए आयाम जुड़ेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ नागरिक सुन्दर लाल तथा प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकरी न्यायालय में विचाराधीन वरिष्ठ नागरिकों के उत्पीड़न तथा भरण पोषण से संबंधित मुकद्मों का शीघ्र निस्तारण कर न्याय दिलाने का निवेदन भी किया। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों के मुकद्मों को वरीयता देने और शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विद्या सागर गुप्ता, सुखवीर सिंह, बाबूलाल सुमन, शिवचरण भास्कर, सुभाषचंद्र ग्रोवर, चौधरी चरण सिंह, सुंदरलाल केशवानी आदि शामिल रहे।


