हरिद्वार। वाहन चैकिंग के दौरान कनखल पुलिस को अपार्टमेंट की पार्किंग मेे लंबे समय से खड़ी लग्ज़री कार जेगुआर मिली। जानकारी से पता चला कि कार गाजियाबाद के गैंगस्टर की है। कार को पुलिस ने अपने कब्जे मेे ले लिया।
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के कुख्यात गैंगस्टर की चल अचल संपत्ति का पता लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने हरिद्वार पुलिस से जानकारी साझा की थी। कनखल पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की तलाश में चैंकिंग अभियान चलाए हुए है। वाहनों की चैकिंग के दौरान कनखल पुलिस को गायत्री लोक अपार्टमेंट की पार्किंग में लंबे समय से लग्ज़री कार के खड़े होने की सूचना मिली।
सूचना पर कनखल पुलिस ने जेगुआर कार UP14DR6555 की जब जानकारी ली तो पता चला कि यह कार गायत्री लोक अपार्टमेन्ट में रहने वाले महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने खडा कराया था। कार के मालिक का पता करने पर मालूम हुआ कि कार गाजियाबाद निवासी धनपाल सिंह पुत्र बलीराम के नाम पर है जिसके खिलाफ थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद में 3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज है। गैंगस्टर की कार्यवाही से बचने के लिए ही उसने अपनी चल सम्पत्तियों को छिपाया हुआ है। गाजियाबाद पुलिस भी काफी समय अभियुक्त धनपाल सिहं की अचल सम्पत्तियों की तलाश कर रही है।
जिसके बाद हरिद्वार पुलिस की सूचना पर गाजियाबाद पुलिस थाना कनखल आईं और धनपाल सिहं द्वारा पार्किंग में छिपा कर रखी गयी उसकी जेगुआर कार को नियमानुसार कब्जे मेे ले लिया।