छात्राओं को दी गौर शक्ति ऐप की जानकारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 दिसम्बर। एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला पुलिस हेल्प लाईन द्वारा काॅलेज की छात्राओं को ‘गौरा शक्ति ऐप’ की जानकारी दी गयी। महिला सुरक्षा अधिकारी सीता पाण्डे ने छात्राओं को गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड करने एवं इसे संचालित करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये गौरा ऐप के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में प्रंशसनीय कदम है।

इसके माध्यम से एक बटन दबाते ही उत्तराखण्ड पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जायेगी। साईबर सेल के कांस्टेबल शक्ति सिंह ने गौरा शक्ति ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में इस प्रकार के अपराधोे की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। सोशल मीडिया का प्रयोग सिक्योरिटी के साथ करें। उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि कि किसी भी अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं जुड़ना चाहिए और न ही सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ भी साइबर क्राईम बढ़ रहे हैं।

इसके लिए महिलायें साइबर पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। काॅलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड हमेशा से महिलाओं के सम्मान एवं आत्मसुरक्षा के लिए तत्पर रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा द्वारा गौरा शक्ति ऐप का लाॅच किया जाना उनकी सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को इंगित करता है। प्रो.बत्रा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से उनमें एक आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना का अहसास होगा। प्रभारी, आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने सरकार द्वारा चलाये गये गौरा शक्ति ऐप की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समाज में नारी को शिक्षा, सेना, राजनीति, प्रशासन, विज्ञान, खेलकूद प्रत्येक क्षेत्र में एक दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि नारी हमारे समाज की जननी है। जिसके बिना समाज अपंग है।

कार्यक्रम संयोजक डा.नलिनी जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से नारी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और महिलायें अपने अधिकारो के प्रति सजग भी होगी। गौरा शक्ति ऐप की कांस्टेबल लक्ष्मी बिष्ट व श्री नेगी ने विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर विनय थपलियाल, डा.पुनीता शर्मा, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा.पदमावती तनेजा, डा.सुरभि प्रधान, कु.आस्था आनन्द, डा.सुगन्धा वर्मा, डा.रश्मि डोभाल, डा. मीनाक्षी शर्मा, प्रियंका, रिचा मिनोचा, रिंकल गोयल, नेहा गुप्ता, महिमा नागयान, डा.विनीता चैहान, डा.मोना शर्मा, डा.लता शर्मा, डा.अमिता मल्होत्रा सहित छात्रा अर्शिका, खुशी, माहिम, सोनिया, स्नेहा, पूजा, आरती, कृतिका, निशा आदि सहित अनेक छात्राओं ने जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *