उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की डीएम से मुलाकात

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 26 सितम्बर। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात की और पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से पत्रकारों के हितों और उनसे जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और पत्रकारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।

इस मौके पर यूनियन के संरक्षक डा.विशाल गर्ग व अश्वनी अरोड़ा ने कहा कि पत्रकार और शहर वासियों से सीधा संवाद करने के लिए शहर में कम से कम एक घंटा बैठ कर शहर वासियों और पत्रकारों की समस्याओं को सुनने से जनपद में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जिला प्रशासन मे सम्मान के साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई के साथ साथ समाधान हो।

इस अवसर पर यूनियन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग की उम्मीद जताई। डीएम ने यूनियन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की मुलाकातें आपसी समझ और सहयोग को और मजबूत करती हैं। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक डा.विशाल गर्ग, मुदित अग्रवाल, अश्वनी अरोड़ा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि, महावीर नेगी, विकास चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *