बड़ी रामलीला में किया रावण दरबार, सीता हरण, जटायु वध, राम विलाप लीला का मंचन

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 8 अक्तूबर। बड़ी रामलीला के नाम से मशहूूर रामलीला में रावण दरबार, सीता हरण, जटायु वध एवं राम विलाप लीला का मंचन किया। रामलीला में कलाकारों का भावपूर्ण अभिनय देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। नगर विधायक मदन कौशिक, विकास तिवारी एवं डा.विशाल गर्ग ने रामलीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि भगवान राम सनातन संस्कृति के आदर्श हैं। उनकी लीला के दर्शन से ही समाज को सन्मार्ग की प्रेरणा मिलती है। श्रीरामलीला कमेटी का यह प्रयास धर्मनगरी में अद्वितीय है।

श्रीरामलीला कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार भसीन, श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा, महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ, आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रंगमंच का संचालन डा.संदीप कपूर एवं विनय सिंघल ने संयुक्त रुप से किया। आदि मौजूद रहे। श्रीरामलीला संपत्ति कमेटी के मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा मुन्ना, सहायक दिग्दर्शक मनोज सहगल, संगीत दिग्दर्शक विनोद नयन, सहायक संगीत दिग्दर्शक साहिल मोदी के निर्देशन में कलाकारों से शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी।

संपत्ति कमेटी के मंत्री रविकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, ऋषभ मल्होत्रा, विशाल गोस्वामी, राहुल वशिष्ट, अंजना चड्डा, सदस्य पवन शर्मा, दर्पण चड्ढा, मनोज बेदी, सुनील वधावन, विकास सेठ, गोपाल छिब्बर, कन्हैया खेवडिया, नीरज भसीन, वीरेंद्र गोस्वामी ने रामलीला मंचन में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *