तनवीर
हरिद्वार, 9 अक्तूबर। थाना पथरी पुलिस ने बरेली से स्मैक की सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 71.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी बाइक से नशे की खेप लेकर हरिद्वार आए थे। नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए फरमान पुत्र रहीस व शाकिर उर्फ छोटू पुत्र बाबू निवासी ग्राम मतकमल नैनपुर इज्जत नगर थाना इज्जत नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में सीओ लकसर निहारिका सेमवाल, पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसआई विपिन कुमार, एसआई रोहित कुमार, एसआई महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल दीपक चौधरी, जयपाल चौहान, नारायण सिंह, राकेश नेगी शामिल रहे।