तनवीर
हरिद्वार, 24 अक्तूबर। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं एवं चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण महासंघ ने जिला चिकित्सालय के नवनियुक्त प्रमुख अधीक्षक डा. विजयेश भारद्वाज को बुके देकर स्वागत किया। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि नवनियुक्त प्रमुख अधीक्षक डा.विजयेश भारद्वाज के दायित्व संभालने के बाद जिला चिकित्सालय की दिशा और दशा में सुधार होगा। चिकित्सालय उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।
कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होगा। डा.विजयेश भारद्वाज ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तत्काल कराया जायेगा। संविदा कर्मचारियों का वेतन दीवाली से पहले दिलाया जाएगा। किसी भी कर्मचारी को कोई भी परेशानी हो तो वह उनसे आकर मिल सकता है और कर्मचारियों से भी अपेक्षा है वह समय पर पहुंचे और अपना कार्य करे और रोगियों के प्रति मधुर व्यवहार करें।
चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण महासंघ के एसपी चमोली, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर चौहान, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित समस्याओं जल्द से जल्द निस्तारण करें। जिला चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवासों में रंगाई, पुताई, मरम्मत का कार्य वर्षों से नहीं हुआ है। उसे भी कराया जाए।
स्वागत करने वालों में एसपी चमोली, प्रकाश उनियाल, डीपी बहुगुणा, अमर सिंह, बिरेंद्र शर्मा, विजयानन्द, महावीर चौहान, धीरेन्द्र सिंह, प्रदीप मौर्य, राजेन्द्र तेश्वर, दिनेश लखेड़ा, मूलचंद चौधरी, राकेश भंवर, महेश कुमार, मुन्नी देवी, अशोक कालरा, गौरव गुलाटी, नवीन जोशी, अजीत, फूलमती, नेहा, कीर्ति, विनोद तिवारी, अर्पित, मिथलेश, आदि शामिल रहे।